नैनीताल में ग्रीष्म नाटय महोत्सव 25 म ई से 30 जून तक होगा आयोजित, बॉलीवुड के कलाकार भी करेंगे शिरकत

नैनीताल। नाटकों के शौकीनों के लिए ग्रीष्म नाट्य महोत्सव का आयोजन मल्लीताल स्थित बी.एम. शाह ओपन एयर थियेटर में किया जाएगा।
आयोजक ग्रीष्म नाट्य महोत्सव के वरिष्ठ रंग कर्मी इदरीश मलिक ने बताया कि नैनीताल शहर में ग्रीष्म नाट्य महोत्सव 25 मई से 30 जून तक आयोजित किया जाएगा। इस नाट्य महोत्सव में बॉलीवुड के कलाकार भी शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि नाटक शाम को 7:00 बजे से प्रतिदिन शुरू किया जाएगा। उक्त महोत्सव डा. लीलाधर भट्ट कल्याण समिति उत्तराखण्ड एवं
मंच आर्ट एण्ड थियेटर डेवलपमेंट सोसाइटी नैनीताल (उत्तराखण्ड) द्वारा किया जा रहा है। शहर के सभी रंग कर्मी तैयारी में जुटे हुए हैं।