बालक बालिकाओं के लिए कलाकार बनने के लिए सुनहरा मौका,नैनीताल में बाल कलाकारों के लिए बाल नाट्य कार्यशाला शुरू होगी 1 जून से, पंजीकरण शुरू

नैनीताल। शहर में रंगमंच के रंग बाल प्रतिभा एवं व्यक्तित्व विकास के लिए बाल कलाकारों की प्रतिभा को और निखारने के लिए सुनहरा मौका मिल रहा है। 1 जून से
बाल नाट्य कार्यशाला शुरू की जा रही है। कार्यशाला में बालक व बालिकाएं दोनों ही प्रतिभाग कर सकते हैं।
वरिष्ठ रंग कर्मी अनिल कुमार ने बताया कि युग मंच और शारदा संघ की ओर से 1 जून से शारदा संघ में बाल नाट्य कार्यशाला शाम 6:30 बजे से प्रतिदिन शुरू होगी। अधिक जानकारी लेने के लिए
इच्छुक बाल कलाकार शारदा संघ में पहुंच कर अपना पंजीकृत भी करा सकते हैं।