नैनीताल के रिहायसी क्षेत्र में तेंदुए ने घर के बरामदे में सुबह तड़के कुत्ते पर किया हमला, शोर मचाने पर कुत्ते को लहुलुहान छोड़कर भाग खड़ा हुआ तेंदुआ,

नैनीताल। रिहायशी क्षेत्र में तेंदुए का आतंक हर रोज बना है। क्षेत्र के तमाम कुत्तों को अपना निवाला बना चुके हैं।आए दिन क्षेत्र के लोग बताते हैं कि तेंदुआ प्रतिदिन मार्गो और लोगों के घर के आसपास दिखाई दे रहा है। आज तड़के 5:00 बजे मेविला कंपाउंड में तेंदुए ने घर के बरामदे में बैठे तेंदुए को अपना निवाला बनाना चाहा लेकिन तेंदुए और कुत्ते की झपटने की आवाज से सुनकर घर स्वामी ने हल्ला मचा दिया और तेंदुआ कुत्ते को लहुलुहान छोड़कर भाग गया। बरामदे में कुत्ते के शरीर से ब्लड गिरने से बरामदा में खून ही खून हो गया है।
क्षेत्र के समाजसेवी कृष्ण कुमार ने बताया कि वह 2021 से क्षेत्र में तेंदुए का आतंक देख रहे हैं। उन्होंने कई बार वन विभाग को पत्र भी दिए हैं लेकिन कोई भी सुनवाई न होने के कारण क्षेत्र के तमाम कुत्ते तेंदुए के शिकार बन चुके हैं। अभी तक तेंदुए ने कोई भी जनहानि नहीं की है लेकिन कुत्तों पर आए दिन हमला कर और अपना शिकार बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्टोनले मार्ग से लेकर मेविला, माउंट रोज और सिल्वर्टन होटल तक तेंदुए का आतंक रहता है।