नैनीताल में घरों व मंदिरों में वट सावित्री व्रत की सामूहिक सुहागिन महिलाओं ने की वट वृक्ष की पूजा अर्चना ,



नैनीताल। जू रोड स्थित नीलम साह के निवास पर
वट सावित्री व्रत के दिन सुहागिन महिलाओं ने सामूहिक बट वृक्ष की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान नीलम शाह, नीता खिशवाण, कविता कांडपाल, सोनू शाह, ममता कुमैय्या, रीना मेहरा, दिव्या शाह, गीता साह आदि शामिल रहे। इधर


आदर्श रामलीला एवम् जन कल्याण समिति सूखाताल द्वारा वट सावित्री पूजन के दिन मां शाकंभरी मंदिर में आदर्श रामलीला एवम् जन कल्याण समिति सूखाताल के अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत के तत्वाधान में तथा संयोजिका हेम लता पांडे द्वारा भव्य पूजा अर्चना करवायी गयी । समिति के प्रवक्ता विक्रम सिंह रावत द्वारा बताया गया कि इक्कीस महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की गई जिसमें पंडित पीसी पाठक ने वट सावित्री का पूजन करवाया। यह व्रत अपने पति के दीर्घायु की कामना के लिए किया जाता हैं जिसमें
महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें लता मेहरा, बीना पांडे, बीना कांडपाल, किरण बरेड़ा, लता बिष्ट,गीतांजलि भट्ट, निर्मला भट्ट,हिनू बिष्ट आदि उपस्थित रहे। उधर आयारपाटा क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र और वैवाहिक सुख की कामना के लिए



उपवास रख कर वट वृक्ष की पूजा अर्चना की। करती हैं। वट सावित्री व्रत की मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा करने और व्रत रखने से पति को लंबी उम्र का आशीर्वाद मिलता है। और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है। इधर नयना देवी मंदिर में भी सुहागिन महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की गई।