नैनीताल में फिर दिखा तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, क्षेत्र में मचा हड़कंप, भाजपा मंडल महामंत्री आशीष बजाज ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग

नैनीताल। बीते रोज कुत्ते पर तेंदुए ने हमला कर कुत्ते को लहुलुहान कर घायल कर दिया था। उसी तेंदुए ने बीती रात को भी उसी क्षेत्र में चल कदमी करता हुआ भाजपा के मंडल महामंत्री आशीष बजाज के घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से हड़कंप मचा हुआ है।
मंडल महामंत्री आशीष बजाज ने कहा कि शाम ढलते ही तेंदुए की मेविला कंपाउंड, माउंटरोज और सिल्वर्टन होटल के रिहायशी क्षेत्र में आवाजाही बनी रहती है और मौका देखते ही कुत्ते पर हमला कर अपना निवाला बनाता है। ऐसे में उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर एक शिष्टमंडल डीएफओ से मुलाकात करेगा।