नाले के माध्यम से आ रहा है नैनी झील में कूड़ा करकट,पालिका की टीम कर रही है नैनी झील में साफ सफाई

नैनीताल। बारिश के माध्यम से नाला नंबर 23 जो मस्जिद चौराहे की ओर से आ रहा है उसमें गंदगी और कूड़ा करकट भारी मात्रा में नैनी झील में समा रहा है। नैनी झील की
साफ सफाई करने के लिए नगर पालिका की टीम लगी हुई है। पालिका की ओर से एसआई कमल के नेतृत्व में प्रमोद व अमित सफाई अभियान में प्रतिदिन जुटे हुए हैं।