ठंडी सड़क की रेलिंग स्थानीय और पर्यटकों को कर रही है आकर्षित, रेलिंग और नैनी झील की सुंदरता पर लग रहे चार चांद, लोगों ने जताया जिला प्रशासन का आभार

नैनीताल। नगर में इन दोनों विभिन्न जगहों पर चौड़ीकरण और सौंदर्य करण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। वहीं नैनीताल की प्रसिद्ध ठंडी सड़क में पहली बार इस तरह की रेलिंग लगने से खूबसूरती में चार चांद लग गए। रेलिंग का डिजाइन से लेकर उसकी ऊंचाई और ग्रीन पेंट से लोगों को आकर्षित कर रही है।






रेलिंग का फाइनल टच का कार्य तेजी से हो रहा है। मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक को जाते स्थानीय व पर्यटकों को खूब भा रही है। ठंडी सड़क में आकर्षित रेलिंग के साथ और सुंदरता की झलक को अपने मोबाइलों और कैमरों में पर्यटकों व स्थानीय यूट्यूब फोटोग्राफी कर यादगार पलों को कैद कर रहे हैं। बड़े बुजुर्गों का कहना है कि इस बार जिला प्रशासन ने ठंडी सड़क में अच्छी रेलिंग लगवाई है और ऐसी ही रेलिंग माल रोड से लेकर पूरी गोलाई मैं लग जाए तो नैनी झील की सुंदरता और पर्यटन नगरी चमकने लगेगी। स्थानी लोगों ने जिला प्रशासन का आभार जताया है।