जू रोड स्थित सूर्या होटल मार्ग में रेलिंग बारिश के दौरान गिरी, सभासद पूरन बिष्ट ने पालिका में ठीक कराने को दिया पत्र

नैनीताल। जू रोड स्थित सूर्या होटल को जाने वाले मार्ग में चूहों के बिलों में अत्यधिक मात्रा में बारिश का पानी रिस रिस कर अंदर चला गया और वहां की जमीन खिसकने लगी और बारिश के दौरान रेलिंग सड़क पर धरसाई हो गई है।

क्षेत्र के सभासद पूरन बिष्ट ने इस संबंध में नगर पालिका के ईओ और अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल को लिखित में सूचना दी है। उन्होंने बताया की जल्दी ही रेलिंग का कार्य किया जाएगा।
