उत्तराखण्ड मेडिकल एण्ड पब्लिक हैल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएसन का द्विवार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न, जिला अध्यक्ष बने संतोष कुमार

नैनीताल। उत्तराखण्ड मेडिकल एण्ड पब्लिक हैल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएसन जनपद शाखा नैनीताल का द्विवार्षिक अधिवेशन क्षयरोगाश्रम भवाली के सभागार में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ नरसिंह गुंज्याल, निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कुमाऊ मण्डल नैनीताल तथा डॉ हरीश पन्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल, विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय नेगी प्रांतीय महामंत्री मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन उत्तराखण्ड, पंकज आर्या, नगर पालिका अध्यक्ष भवाली, खष्टी बिष्ट पूर्व दर्जा राज्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार, तुलसी देवी सभासद, सैनिटोरियम वार्ड नं०-1 अतिथि के रूप में, मनोज बिष्ट अध्यक्ष मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन कुमाऊ मण्डल, जयन्ती, मण्डल अध्यक्ष नर्सिंग संवर्ग, श्री कमल मकुनी, अध्यक्ष उत्ताखण्ड फैडरेशन मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज. सुरेन्द्र गिरी अध्यक्ष, वाहन चालक संघ, गौरी शंकर, अध्यक्ष वाहन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, बन्दना रावत अध्यक्ष, मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन, उधमसिंह नगर, रमेश जोशी जिलामंत्री, मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन्, उधमसिंह नगर, डा० रमेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सामु० स्वा० केन्द्र भवाली, डा० शशिबाला वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी क्षयरोगाश्रम भवाली, थानाध्यक्ष भवाली उपस्थित थे, अधिवेशन में मंच का संचालन आई०के० आर्या फार्मासिस्ट क्षयरोगाश्रम भवाली द्वारा किया गया। अधिवेशन के प्रथम सत्र में प्रशान्त कुमार आर्या द्वारा पुरानी कार्यकारणी द्वारा किये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत्त किया गया साथ ही समस्त मुख्य/विशिष्ट/अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। प्रथम सत्र में समस्त अतिथियों के सम्बोधन के पश्चात द्वितीय सत्र के प्रारम्भ में कोषाध्यक्ष द्वारा कोष का विवरण प्रस्तुत किया गया, तपश्चात जिलाअध्यक्ष महोदय द्वारा पुरानी कार्यकारणी को भंग करने की घोषणा की गयी। अधिवेशन हेतु नामित निर्वाचन अधिकारियों द्वारा विधिवत निर्वाचन की प्रक्रिया मण्डलीय अध्यक्ष एवं प्रान्तीय महामंत्री की देख-रेख शुरू करायी गयी जित्तमें कुल 82 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया जिला अध्यक्ष पद पर सन्तोष कुमार चुनाव प्रक्रिया के तहद् निर्वाचित हुए उन्हें कुल 45 मत प्राप्त हुए अध्यक्ष पद हेतु अन्य 04 अभ्यार्थी द्वारा नामांकन कराया गया था जिन्हें कमशः 14,06, 05, 03 मत प्राप्त हुए अन्य समस्त पदों पर निर्विरोध रूप से पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें उपध्यक्ष पद पर कमल तिवारी जिला मंत्री पद पर प्रशान्त कुमार आर्या कोषाध्यक्ष पद पर देवेन्द्र सिंह पथनी संगठन मंत्री पद पर हरीश चन्द्र एवं संप्रेक्षक के पद पर प्रीती कुमार चुने गये। निर्वाचित अधिकारियों द्वारा नयी कार्यकारणी को शपथ ग्रहण कराई गई।