11 July 2025

शिल्पकार सभा ने पारिवारिक मेलजोल फैमिली मीट टू गैदर का किया आयोजन,

0

नैनीताल। शिल्पकार सभा नैनीताल द्वारा कई वर्षों से प्रस्तावित पारिवारिक मेलजोल फैमिली मीट टू गैदर का कार्यक्रम सभा के भवन डॉ अम्बेडकर भवन में आयोजित किया गया। जिसमें शिल्पकार सभा सदस्यों एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों ने उत्साहवर्धक तरीके से प्रतिभाग किया। सभा के अध्यक्ष डॉ रमेश चन्द्रा ने बताया कि हमारा यह कार्यक्रम कई वर्षों से प्रस्तावित था जिसे इस वर्ष अमली जामा पहनाया जा सका। अभी प्रयोग के रूप में इसे लघु रूप में आयोजित किया गया जिसे भविष्य में वृहत रूप से आयोजित किया जायेगा। इस तरह के कार्यक्रम से न केवल हमें एक दूसरे के साथ मिलने का अवसर प्रदान होता है बल्कि यह हमारे संगठन के मूल्यों और उद्देश्यों को मजबूती के साथ साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में अपनी भूमिका निभाता है ।महामंत्री राजेश लाल ने कहा की आज हम परिवार के साथ सभा के भवन में एकत्रित हुए और एक दूसरे के परिवार के सदस्यों से परिचित हुए।और एक साथ बैठकर अपने अपने विचारों ,उपलब्धियों व सुझावों को शेयर किया ।हमने आज अपने अपने परिवारों के सदस्यों के साथ शिल्पकार सभा के उद्देश्यों ,मूल्यों को साझा किया । इस वर्ष सूरतकल मैगलोर कर्नाटक से एन आई टी पासआउट सभा के मंत्री अनिल गोरखा की पुत्री दिव्यांगना चंद्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों की काउंसलिंग की।उक्त आयोजन से सभी उत्साहित थे सभी ने इस प्रकार के आयोजन को हर वर्ष वृहत रूप में करने का सुझाव दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक का दायित्व सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद,मंत्री अनिल गोरखा व कार्यकारिणी सदस्य इंद्र कुमार को दिया गया था। जिन्होंने अपने उत्तर दायित्व का निर्वहन कर कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम का मुख्य विशेषता यह थी की इस संगठन के एकमात्र जीवित संस्थापक सदस्य कैलाश चन्द्र इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस आयोजन में डॉ रमेश चन्द्रा, महामंत्री राजेश लाल गांधी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद उपाध्यक्ष विनोद कुमार मंत्री अनिल गोरखा,कोषाध्यक्ष कैलाश आगरकोटी,धमेंद्र कुमार प्रदीप त्यागी इन्द्र कुमार आदि अन्य लोगों के परिवार के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!