14 July 2025

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हरेला महोत्सव पर हुई डिकारे की कार्यशाला, प्रतिभागी हुए सम्मानित

0

नैनीताल। भवाली नगर में जीवन वर्षा कला संगम समिति मेहरागांव और अखिल भारतीय महिला परिषद के संयुक्त तत्वावधान हरेला महोत्सव के मौके पर ” डिकारे की कार्यशाला आयोजित हुई l जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया l इस दौरान सांस्कृतिक मंच DSS PAAL श्याम खेत भवाली , महर्षि विद्या मन्दिर तिरछा खेत , सरस्वती शिशु मन्दिर , उमंग preparatory school के बच्चों ने प्रस्तुतियां दी l

कार्यक्रम में प्रत्येक विद्यालय से 10 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया l माँ वैष्णव देवी स्वंय सहयता समूह के द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई l इसके अलावा हरमन माइनर BA , BSC की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी l कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक सरिता आर्या व विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष नीमा बिष्ट रही l कार्यक्रम में प्रिन्सिपल dss paal, आशीष पांडे , महर्षि विद्या मन्दिर प्रिन्सिपल साधना जोशी , कविता गंगोला , डॉ उषा तिवारी , आरती भगत , सुधा आर्या , हेमा जोशी , सुमन आर्या , शिवानी श्रीवास्तव , सुनीता शाही, हिमांशु बिष्ट , कंचन साह, आशु चंदोला आदि उपस्थित रहे l इसके अलावा कार्यक्रम संयोजक वर्षा आर्या , डॉ प्रगति जैन , खष्टी बिष्ट , ज्योति साह रहे l
जीवन वर्षा कला संगम समिति की वर्षा आर्या और डॉ प्रगति जैन ने आशीष पांडे का विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके द्वारा समिति को विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!