हरेला के मौके पर युसूफ खान ने माल रोड में लगाए कई चिनार के पौधे, बचाव के लिए साथ में लगाए ट्री गार्ड,

नैनीताल। समाजसेवी एवं न्यू हिना टूर एंड ट्रेवल्स के स्वामी युसूफ खान ने हरेला पर्व के उपलक्ष में माल रोड में चिनार के कई पौधे रोपे साथ ही पौधे के बचाव के लिए उन्होंने ट्री गार्ड भी लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह हर साल जगह-जगह जाकर पौधे रोपते हैं। उन्होंने नगर के सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वह हरेला के मौके पर एक पेड़ जरूर लगाए। जिससे आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा और पर्यावरण का लाभ मिल सके।
