भूमियाधार हनुमान मंदिर में आशीर्वाद वूमेंस क्लब ने रोपे पौधे,

नैनीताल। आशीर्वाद वूमेंस क्लब द्वारा भूमियाधार हनुमान मंदिर में पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान
क्लब द्वारा मोगरा, एरिका, पाम, मधु, दामिनी ,अली मंडा, बोगनविलिया, जेरे नियम, डेंटास फियूसीया जैसे सदाबहार पौधों का रोपण किया गया।




इनके अलावा बरगद के पौधे भी रोपे गए।
कार्यक्रम में अजय गुप्ता भूतपूर्व छात्र बिरला विद्या मंदिर का विशेष योगदान रहा।
क्लब द्वारा मंदिर परिसर की सफाई हेतु वहां के पुजारी को एक डस्टबिन उपलब्ध कराया गया।
इस दौरान क्लब की शोभा गुप्ता, गीता सा ह, सुश्री रेखा त्रिवेदी, मोनिका, रेखा कंस ल, नीलू एल्हेंस, वर्षा अंजलि श्रीवास्तव, मंजू बिष्ट, निधि कंसल, मानसि गर्ग, मीनू उपस्थित
रहे । इसके बाद कार्यक्रम के
अंत में हनुमान चालीसा के पाठ के साथ समस्त गमलों को गत वर्षो की भांति वहां के पुजारी को देखभाल के लिए
सौंप दिए गए, साथ ही उन्हें अच्छी देख भाल के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद प्रकट किया गया।