मोहन लाल बाल विद्या मंदिर की छात्रा का सीबीएसई बाक्सिंग में नेशनल के लिए हुआ चयन

नैनीताल। मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की 12वीं की छात्रा कु प्रतिष्ठा सिंह ने सी बी एस ई द्वारा आयोजित नार्थ जोन अंडर 19(57×60 भारत) बाक्सिंग चैम्पियनशिप जो की बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में 11 से 16 जुलाई तक आयोजित हुई थी इस प्रतियोगिता में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया। उनका चयन सी बी एस ई बाक्सिग में नेशनल के लिये हुआ है विद्यालय परिवार ने उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष जताया और विद्यालय के मैनेजर विनय साह एवं प्रधानाचार्या अनुपमा साह ने छात्रा की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।