एक बार फिर से नैनीताल में हुई मानवता शर्मसार,सीवर के मेन होल में मिला भूण, भेजा हल्द्वानी

नैनीताल। स्टाफ हाउस वार्ड क्षेत्र में सफाई के दौरान सीवर के मेन होल में भ्रूण मिलने से लोगों की भीड़ जमा हो गई और क्षेत्र में हड़कंप मच गया । भूण मिलने की सूचना पर पहुंची मल्लीताल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। भ्रूण करीब पांच माह का बताया जा रहा है। पुलिस भ्रूण का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद गंभीरता से मामले की जांच में जुट गई है।

गौरतलब है की जलसंस्थान विभाग की ओर से पुरानी सीवर लाइनों की सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा था। इसी दौरान रविवार को भी विभागीय कर्मी स्टाफ हाउस वार्ड में लाइनों की सफाई कर रहे थे। कर्मियों ने सीवर लाइन मेन होल का ढक्कन खोला तो उन्हें उसके अंदर भ्रूण दिखाई दिया । इस दौरान क्षेत्र सभासद रमेश प्रसाद और स्नोव्यू वार्ड के सभासद जितेंद्र पांडे जीनू को सूचना मिली तो घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने शीघ्र ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसआई आशा बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लिया। साथ इस संबंध में क्षेत्रवासियों से पूछताछ की। आशा बिष्ट ने बताया कि करीब पांच माह का पुरुष भ्रूण प्रतीत हो रहा है। जोकि संभवतः बीती रात या सुबह फेंका गया है। फिलहाल भ्रूण को मेडिकल परीक्षण के लिए बीडी पांडे अस्पताल से हल्द्वानी भेज दिया गया है।