मल्लीताल बड़ा बाजार स्थित देवांश आभूषण के स्वामी संजीव रस्तोगी के घर पर 9 दिन से हो रही भागवत का हुआ पारायण,कोटाबाग के शास्त्री सूरज पाठक के साथ आचार्य महेंद्र जोशी और संजय शर्मा ने कराई भागवत


नैनीताल। नगर के सात नंबर क्षेत्र निवासी एवं मल्लीताल बड़ा बाजार देवांश आभूषण के स्वामी संजीव रस्तोगी के निवास पर 9 दिन से चल रही भागवत का पूर्ण आहुति के बाद भंडारे के साथ परायण हो गया है।





भागवत 13 जुलाई से शुरू हुई और 22 जुलाई को पूर्ण आहुति के बाद भागवत का परायण हुआ। इसके बाद शाम को भंडारा किया गया। इस दौरान भागवत को कोटाबाग निवासी शास्त्री सूरज पाठक और आचार्य महेंद्र जोशी व संजय शर्मा ने यह कार्य पूरा किया।



इस अवसर पर संजीव रस्तोगी, शैली रस्तोगी, ललिता रस्तोगी, रीता रस्तोगी, रजत रस्तोगी, शगुन रस्तोगी, अरुण, देवांश रस्तोगी, भाव्या रस्तोगी के अलावा बोटीनिकल गार्डन के समीप श्री कष्ट निवारण हनुमान मंदिर के महाराज कमल शाही, अजय पाल अज्जू, रवि फर्त्याल, सुरेश कांडपाल, अंजली, किरण रौतेला, रितिका,अंकित, लोकेश आदि लोग मौजूद रहे।