विधायक का पुत्र रोहित आर्य भवाली गांव की हॉट सीट से चुनाव हारा, यशपाल आर्य जीते, तलिया से भाजपा के खुशाल सिंह भी चुनाव हारे

नैनीताल । जिला पंचायत की सबसे हॉट सीट मानी जा रही भवाली गांव की थी। हाट सीट इसलिए बन गई कि नैनीताल विधायक सरिता आर्या के पुत्र रोहित आर्य चुनाव मैदान में उतरे थे।दूसरी ओर कांग्रेस के कद्दावर नेता और प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य के नाम के ही प्रत्याशी
कांग्रेस समर्थित यशपाल आर्य चुनाव मैदान में थे। मतगणना देर तक चलने के बाद भावाली गांव की हॉट सीट के परिणाम के लिए लोग एक दूसरे से पूछते दिखाई दिए लेकिन देर रात में रोहित आर्य को यशपाल आर्य ने लगभग 1200 मतों से पराजित कर दिया।
उधर कोटाबाग की सिमलखा सीट पर भाजपा के खुशाल सिंह कांग्रेस समर्थित हेम नैनवाल से हार गए। बता दें कि ये दोनों सीटें नैनीताल की विधायक सरिता आर्य के विधान सभा क्षेत्र की हैं। जिसमें चुनाव हारे हैं। इसके अलावा ज्योलीकोट सीट भी भाजपा हारी है।