नैनीताल के अशोक पार्किंग में अब बनेगा मल्टी स्टोरी कांप्लेक्स , ग्राउंड में पार्किंग और दो मंजिला कांप्लेक्स होगा तैयार, पालिका ने की नाप-जोख

नैनीताल। नगर पालिका ने अब मल्लीताल अशोक पार्किंग में किए जाने वाले प्रस्तावित निर्माण के संदर्भ में शुक्रवार को पालिका के अवर अभियंता और आर्किटेक्ट ने नापजोख करी। नाप जोख के दौरान बताया गया कि इसमें पार्किंग नहीं बनाई जाएगी और अब मल्टी स्टोरी कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा।
बता दें कि नगर पालिका ने हाईकोर्ट के दिशा निर्देशों के क्रम में
अशोक सिनेमा हाल के भवन को ध्वस्त करने के बाद यहां पार्किंग संचालित हो रही थी। जिला प्रशासन के आदेश पर आरईएस की ओर से 5.27 करोड़ रुपये की लागत के स्टैग पार्किंग निर्माण की शुरुआत होने लगी। इसका मामला हाईकोर्ट पहुंचने पर इस पर रोक लग गई थी। हाईकोर्ट ने यहां मल्टी स्टोरी कॉम्प्लेक्स बनाने के दिशा निर्देश दिए। इस कांप्लेक्स में बेसमेंट में पार्किंग समेत जी प्लस टू का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। शुक्रवार को नगर पालिका के अवर अभियंता विपिन चंद्र की ओर से योगेंद्र आर्किटेक्ट की मदद से इसकी नापजोख करी है। पालिका अभियंता ने बताया कि ग्राउंड में पार्किंग दो मंजिल मल्टी स्टोरी कॉम्प्लेक्स के तहत नपाई की गई। इसकी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जाएगी। शासन के निर्देशों पर इसके बाद आगे की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
…………
सुरेश कांडपाल