बिरला विद्या मन्दिर, नैनीताल में तीन दिवसीय आईपीएससी विजुअल फेस्ट 2025 का हुआ समापन, प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

नैनीताल। बिरला विद्या मन्दिर, नैनीताल में तीन दिवसीय आईपीएससी विजुअल आर्ट्स फेस्ट 2025 का समापन समारोह रविवार को अत्यन्त उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। फेस्ट के क्यूरेटर प्रणब मुखर्जी द्वारा अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों के रचनात्मक विकास एवं व्यक्तित्व निर्माण हेतु ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया गया। उन्होंने उल्लेख किया कि इस प्रकार के कला-उत्सव विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा के साथ-साथ आत्मविश्वास, नवाचार एवं कल्पनाशक्ति के विस्तार का भी अनुपम अवसर प्रदान करते हैं।



समापन समारोह कार्यक्रम के अगले चरण में प्रत्येक उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रतिभागियों को उनके उत्साहवर्धन एवं मनोबल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में 10 राज्यों से लगभग 170 प्रतिभागियों ने विभिन्न दृश्य कला प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उन्होंने अपने सम्बोधन में आगे कहा कि उक्त आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मकता एवं बहुआयामी प्रतिभा के उत्कर्ष का सजीव प्रतिरूप रहा और यह महोत्सव प्रतियोगिता के रूप में न होकर, एक उत्सव के रूप में आयोजित किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि इन तीन दिनों में प्रतिभागियों द्वारा लगभग 160 कलाकृतियां प्रस्तुत की गयीं।
उन्होंने समस्त आमंत्रित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का अपनी ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने अपने-अपने विद्यालयों से विद्यार्थियों की टीम भेजकर फेस्ट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रतिभागी विद्यार्थी इस आयोजन से प्राप्त अनुभवों एवं प्रेरणाओं का लाभ लेते हुए भविष्य में भी सतत नवीन नवाचार करते रहेंगे तथा कला
के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम के समापन की औपचारिक घोषणा करते हुए प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि वे आगे भी ऐसे सांस्कृतिक व रचनात्मक आयोजनों में सक्रिय सहभागिता बनाए रखें, जिससे उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
समापन समारोह में संजय कुमार गुप्ता, प्रबंधक, लेखा एवं वित्त, उप-प्रधानाचार्य श्री राकेश मोलासी, हेडमास्टर (जूनियर) श्री अजय शर्मा, शिक्षक श्री दीपक कुमार पांडेय, जतिन ग्रोवर, ब्रजेश पांडेय, सौरभ दास, देवब्रत मंडल सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएँ, विद्यार्थी एवं कर्मचारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।