नैनी पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन पर्व पर बच्चों ने बनाए सुंदर ग्रीटिंग और बालिकाओं ने अपने सहपाठियों को बांधी राखी,

नैनीताल। नैनी पब्लिक स्कूल मल्लीताल में बच्चों ने राखी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान स्कूल परिसर में बालिकाओं ने अपने सहपाठियों को राखी बांधी और उनके दीर्घायु की कामना की। इस दौरान प्रधानाचार्य गिरीश सनवाल ने बताया कि नन्हे मुन्ने बच्चों ने रक्षाबंधन के मौके पर बहुत खूबसूरत ग्रीटिंग कार्ड अपने हाथों से बनाए और बच्चों ने शिक्षक शिक्षिकाओं और भाई बहनों को ये ग्रीटिंग कार्ड भेंट किया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन की ओर से मिठाई बांटी गई।