नैनीताल में गोल्डी मेहंदी क्वीन प्रतियोगिता कल रविवार 10 अगस्त को होगी शारदा संघ में

लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल की ओर से गोल्डी मेहंदी क्वीन 2025 प्रतियोगिता का आयोजन रविवार 10 अगस्त 2025 को प्रातः 11:00 से शारदा संघ मल्लीताल के सभागार में होगा, इस बात की जानकारी देते हुए कार्यक्रम की संयोजिका रमा तिवारी एवं प्रायोजक डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने बताया कि जूनियर एवं सीनियर दो वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को निशुल्क प्रवेश प्रतियोगिता स्थल शारदा संघ में हाथों हाथ दिया जाएगा, कार्यक्रम की सह संयोजिका कविता त्रिपाठी अनुराधा भट्ट एवं निर्णायक राखी अग्रवाल ने बतलाया कि जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रतियोगियों को लगभग डेढ़ घंटे का समय मेहंदी लगाने के लिए दिया जाएगा और बारीकी डिजाइन एवं सफाई में अंक प्रदान की जाएंगे। हल्द्वानी नैनीताल भवानी भीमताल एवं आसपास की महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए निशुल्क प्रवेश है, सभी लोग समय से आकर अपना पंजीकरण कराये और गोल्डी मेहंदी की प्रतियोगिता को सफल बनाएं।