30 August 2025

तिब्बत के प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग नैनीताल पहुंचे, तिब्बती मार्केट में लोगों से हुए रूबरूब, बौद्ध मठ में हुआ भव्य स्वागत

0

नैनीताल। तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री (सिक्योंग) पेंपा सेरिंग नैनीताल की तिब्बती मार्केट में तेज बारिश के दौरान छाता लेकर लोगों से दुकानों में पहुंच कर मुलाकात की इस दौरान तिब्बती समुदाय के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।


तिब्बत के प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग शुक्रवार को पहुंचे और एक निजी होटल में ठहरे। आज शनिवार को बौद्ध मठ स्थित तिब्बती कम्युनिटी हॉल में तिब्बती समुदाय के लोगों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान तिब्बती के लोगों ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने बौद्ध मठ में दर्शन किए इसके बाद तिब्बती समुदाय के लोगों से रूबबरू होकर हाल-चाल जाना। साथ ही तिब्बत सरकार के विकास कार्यों की जानकारी साझा की। उन्होंने चीनी-तिब्बत मुद्दे और हमारे संघर्ष को अंतर्राष्ट्रीय समर्थन मिलने पर विस्तार से जानकारी दी।

प्रधानमंत्री ने सभी तिब्बत समुदाय के लोगों से दलाई लामा के मार्ग पर चलने का आव्हान किया।
कार्यक्रम के अंत में तिब्बती समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग 25 जुलाई, 2025 से सभी तिब्बती बस्तियों के आधिकारिक दौरे पर हैं। बौद्ध मठ में लंच करने के बाद कार द्वारा दिल्ली को रवाना हो गए।
बता दें कि कोरोना काल में 27 मई 2021 में प्रधानमंत्री (सिक्योंग) पेंपा सेरिंग को मुख्य न्यायाधीश सोनम नोरबू ने उन्हें केंद्रीय तिब्बत प्रशासन कार्यालय में गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। शपथ के दौरान तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा कोरोना काल के चलते वर्चुअल ही शरीक हुए थे।
इस मौके पर तिब्बती मार्केट के अध्यक्ष यशी थुपतें,
रीजनल तिब्बतन फ्रीडम मूवमेंट अध्यक्ष तेनज़ीन जिनपा,
रीजनल तिब्बतन यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तेनज़ीन जिंगमे,
रीजनल तिब्बतन वोमेन एसोसिएशन उपाध्यक्ष सोनम छोडैन,
बौद्ध मठ खेंपो रिंपोछे लैंग्थोंग रिनपोछे, तेनज़ीन सांगमो, टशी तोपग्याल, रिंज़ींन,कूँगा,थुपतेंन,
कुंसांग छोड़ों,सोनम नॉर्ज़म,टशी,पेमा,नावांग आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!