मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की जागृति और सनवाल स्कूल की गुनगुन वर्मा बनी गोल्डी मेहंदी क्वीन विजेता,227 प्रतिभागियों ने लिया प्रतियोगिता में हिस्सा

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में गोल्डी मेहंदी क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें गोल्डी मेहंदी क्वीन का खिताब जूनियर में मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की जाग्रति बिष्ट एवं सीनियर वर्ग में सनवाल स्कूल की गुनगुन वर्मा को मिला।शारदा संघ में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर दोनों वर्गों में हुई । इसमें 24 स्कूलों के 227 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इनके अलावा गोल्डी मेहंदी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में जीजीआईसी की कामाक्षी रावत
दूसरा और रामा मोंटेसरी स्कूल कीअंजमि
ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा काव्या पालीवाल, कनक कनवाल , अनुष्का ,दिया साह ,तैयबा एवं दीपिका को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
सीनियर वर्ग में नेहा धामी एमबीपीजी हल्द्वानी ने दूसरा एवं मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की रोजम बी तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा नूपुर नेगी, दिशा कथुरा, अंजू शाही, मनंत शाह, निकिता पवार एवं रूही को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता की निर्णायक रही राखी अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को बारीकी, सफाई एवं डिजाइन पर अंक प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता में दोनों वर्गों की गोल्डी मेहंदी क्वीन के विजेताओं को अमेरिकन डायमंड से सजा ताज ,सम्मान पट्टीका, स्मृति चिन्ह ,सम्मान पत्र के अलावा 500 रुपए के गिफ्ट हैंपर मुख्य अतिथि गोल्डी मसाला कंपनी के क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक एस अधिकारी, निर्णायक राखी अग्रवाल एवं डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने संयुक्त रूप से प्रदान किए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्री अधिकारी का लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष आभा साह, संयोजक रमा तिवारी तथा लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून के प्रोफेसर गगन बंसल को पर्यावरण एवं वृक्षारोपण के प्रति उनकी जागरूकता पर लायंस पर्यावरण सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष आभा साह,सचिव कविता त्रिपाठी, संयोजिका रमा तिवारी,अनुराधा भट्ट, तुसी शाह, दीपा पांडे ,हेमा भट्ट ,रानी शाह, दीपिका बिनवाल, विनीता पांडे , दीपा पांडे, जय वर्मा ,मीनू बुधलाकोटी गीता शाह,संतोष शाह, पंकज अग्रवाल अक्षत, सांविका , सिद्धार्थ अग्रवाल आदि मौजूद रहे। संचालन डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी एवं दीपा पांडे ने किया।