30 August 2025

विकास भवन परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

0


नैनीताल। विकास भवन परिसर भीमताल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर
विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सीडीओ अनामिका ने नशा उन्मूलन पर शपथ दिलवाई । इसके बाद स्वीप कार्यक्रम की मतदाता शपथ का कार्यक्रम हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत इस माह की प्रेषित थीम “आजादी का पर्व, लोकतंत्र का गर्व” कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्ण जनपद नैनीताल के प्रत्येक खंड के प्रत्येक विद्यालय में चित्रकला, स्लोगन, भाषण और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इनके विजेता प्रतिभागियों को जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष में प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ में विकास भवन परिसर के समस्त कार्यालयों में विशेष अनुकरणीय कार्य करने के लिए चिन्हित कार्मिकों को भी प्रमाण पत्रों के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विकास भवन के कर्मचारी ने “ऐ मेरे वतन के लोगो”…. गीत सुनाकर सबको भाव विभोर कर दिया एवं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिला समाज कल्याण अधिकारी की ओर से स्वरचित कविता द्वारा देश प्रेम का भाव प्रस्तुत किया गया, जिसका लोगों ने ताली बजाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में उपस्थित अनेक लोगों द्वारा देश भक्ति कविताएं एवं गीत प्रस्तुत किए गए । मुख्य शिक्षा अधिकारी/ जनपदीय स्वीप कोऑर्डिनेटर श्री गोविंद राम जायसवाल ने सभी को शुभकामनाएं दी। जिला विकास अधिकारी श्री गोपाल गिरी गोस्वामी द्वारा सभी का अभिनंदन किया गया।अपने संबोधन में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनामिका ने आजादी के संघर्ष में सभी शहीदों की शहादत को याद करते हुए देशभक्ति, राष्ट्र प्रेम और एकता की गरिमा को बनाए रखने का आवाहन किया। एक पेड़ मां के नाम थीम पर शानदार वृक्षारोपण कार्यक्रम और स्वच्छता अभियान का भी आयोजन किया गया।सभी अतिथियों ने विकास भवन परिसर में वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम को पूर्ण किया । जनपद नैनीताल के स्वीप आइकन पद्म श्री यशोधर मठपाल जी को सीडीओ अनामिका जी के द्वारा मतदाता जनजागरुकता में विशेष सहयोग के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ स्वीप के कार्यक्रमों के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए श्री राकेश लाल वर्मा(प्रवक्ता)को सम्मानित किया गया। अपने मनभावन संचालन, गीत, शेरो -शायरी एवं कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम को भव्य और आकर्षक बना देने वाले शिक्षक डॉ. प्रदीप उपाध्याय द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया। सभी का आभार व्यक्त करते हुए जलपान और मिष्ठान्न वितरण का भी शानदार कार्यक्रम हुआ। अंत में, नवभारत के निर्माण की संकल्पना के साथ सबको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम में विकास भवन परिसर के समस्त कार्यालयों के अधिकारियों -कर्मचारियों के साथ-साथ पी.आर.डी. जवानों और गोविंद मर्तोलिया आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!