सनवाल स्कूल में 15 अगस्त पर प्रधानाचार्या ए. मैन्युअल ने फहराया झंडा, बच्चों और शिक्षिकाओं को किया संबोधित

नैनीताल। नगर के सनवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 15 अगस्त के अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या ए मैन्युअल ने झंडा रोहण किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या ए मैन्युअल ने स्कूली बच्चों को और शिक्षिकाओं को संबोधित किया। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम और देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में भारत माता की जय के उद्घघोषों से स्कूल परिसर गूंज उठा। स्कूली बच्चों को स्कूल की ओर से मिष्ठान वितरण किया गया।