30 August 2025

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर लगी छायाचित्रों की प्रदर्शनी, नगर के तीन दिवंगत फोटोग्राफरों को किया याद, नैनीताल के फोटोग्राफरों के अलावा अल्मोड़ा के फोटोग्राफरों के छायाचित्र लगे प्रदर्शनी में

0

नैनीताल। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर मंगलवार को छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी फ्लोरिस्ट लीग एवं सीआरएसटी इण्टर कालेज के तत्वावधान में सीआरएसटी इण्टर कालेज के सभागार में आयोजित की गई। इस प्रदर्शनी के माध्यम से नैनीताल के तीन दिवंगत छायाकारों को याद किया गया। इसमें स्व. एएन सिंह, स्व. बलवीर सिंह व अल्पायु में दिवंगत हुए स्व. अमित साह द्वारा खिचें गए छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई।

एएन सिंह उन छायाकारों में रहे जिन्होंने नैनीताल में सर्वप्रथम आयोजित फोटो सैलून्स के आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाई अपनी बेहतरीन फोटोग्राफी से अपनी विशिष्ट पहचान बनायी। स्व. बलवीर एक अच्छे खिलाड़ी थे लेकिन एक बीमारी के कारण वे चलने फिरने में अक्षम हो गये वे सिर्फ एक आटो से ही इधर उधर जाते थे। जब उन्होंने फोटोग्राफी को अपनाया तो सभी को लगा ये कैसे सन्भव होगा, लेकिन उन्होंने इस असम्भव को सम्भव बनाया और एक जाने माने दिव्यांग फोटोग्राफर के रुप में प्रसिद्ध हुए। स्व. अमित साह बहुत जल्द अपनी उत्कृष्ट फोटोग्राफी से राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में कामयाब हुए। लेकिन अल्पायु में ही उनका निधन हो गया। आज इन तीन छायाकारों के अलावा नैनीताल में फोटो सैलून की शुरुआत करने वाले कर्नल सूदन को भी याद किया गया। इससे पूर्व प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि अक्षोभ सिंह व विशिष्ट अतिथि पदमश्री अनूप साह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि अक्षोभ सिंह ने नैनीताल की फोटोग्राफी के अतीत को याद किया। विशिष्ट अतिथि पदमश्री अनूप साह ने फोटोग्राफी के महत्व और बारीकियों पर प्रकाश डाला। अंत में कार्यकारी आयोजक छायाकार हिमांशु जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नैनीताल के छायाकारों के अलावा अल्मोड़ा के छायाकार चेतन कपूर, जैमित्र सिंह बिष्ट, देवेश बिष्ट के फोटोग्राफरों की खिचें गए छायाचित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। यह प्रदर्शनी 20 अगस्त के सांय 5 बजे तक लगी रहेगी।
इस कार्यक्रम में विनय साह, आलोक साह, विनोद पाण्डे, जहूर आलम, प्रधानाचार्य मनोज पांडे, हरीश राणा, के०एस० सजवाण, डा० रचना बिष्ट, सुमित साह, अदिति खुराना, राजीव दुबे, रतना साह, मोहित सनवाल, तुषी साह, विनिता अनमोल, करन, हिमांशु ओली‌ के अलावा मोहनलाल साह बालिका इंटर कालेज की छात्राएं आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम संचालन छायाकार प्रदीप पाण्डेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!