एडी सौन ने परखा कितना है स्कूली बच्चों के शिक्षा का स्तर,नैनीताल जिले के जीआईसी हैड़ाखान व रौशिला का किया औचक निरीक्षण,दोनों संस्थानों के गुरुजनों को दिए कई अहम दिशा-निर्देश


नैनीताल। अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) कुमाऊं मंडल गजेन्द्र सिंह सौन ने बुधवार को नैनीताल जिले के राजकीय इंटर कालेज हैड़ाखान तथा रौशिला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सौन ने दोनों ही शिक्षण संस्थाओं में पठन-पाठन की स्थिति का जायजा लेते हुए कक्षाओं में
बच्चों से सवाल पूछकर शैक्षणिक स्तर को परखा, इतना ही नहीं सौन ने कक्षों में जाकर शिक्षण गतिविधियों का बारिकी से अवलोकन किया तथा बच्चों से विभिन्न विषयों पर आधारित कई सवाल भी पूछे। उन्होंने गुरुजनों को निर्देशित किया कि वह बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें ताकि संस्थान में शैक्षणिक गुणवत्ता में

हमेशा सुधार हो सके। सौन ने दोनों ही शिक्षण संस्थानों में निरीक्षण के बाद गुरुजनों के साथ भी बैठक की। बैठक में प्रधानाचार्य रमेश चंद्र व अजित कुमार पाठक को कई दिशा-निर्देश दिए। रौशिला में 179 तथा हैड़ाखान में 280 बच्चे पंजीकृत हैं। निरीक्षण के दौरान वैयकतिक अधिकारी जगमोहन रौतेला भी मौजूद रहे।