नैनीताल की वैष्णवी बिष्ट का राष्ट्रीय एथलीट के लिए हुआ चयन, उत्तराखंड का किया नाम रोशन

नैनीताल। हरिद्वार के वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तराखंड पैरा ओलंपिक समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु चयन प्रक्रिया का भव्य आयोजन किया गया। इस चयन प्रक्रिया में राज्यभर से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने दमखम का परिचय दिया। इन्हीं में से नैनीताल की उभरती एथलीट वैष्णवी बिष्ट ने अपने शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया।

कोच निखिल आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 अगस्त को आयोजित इस चयन प्रक्रिया में वैष्णवी ने 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर की दौड़ों में शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-17 आयु वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रही वैष्णवी ने अपनी मेहनत और लगन से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए स्थान पक्का किया। अब वैष्णवी आगामी 14वीं जूनियर राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 29 अगस्त से 1 सितंबर तक ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेई ट्रेनिंग सेंटर ऑफ़ डिसेबिलिटी स्पोर्ट्स में आयोजित होगी।
वैष्णवी बिष्ट वर्तमान में कक्षा 10 की छात्रा हैं और मोहनलाल शाह बाल विद्या मंदिर, नैनीताल में पढ़ाई कर रही हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी वह निरंतर प्रगति कर रही हैं। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने भी उनकी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है और कहा है कि वैष्णवी की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगी।