गीता आश्रम में 25 अगस्त को भव्य रूप से मनाया जाएगा नामकरण संस्कार, छठी के दिन हुए विशेष कार्यक्रम



नैनीताल। मल्लीताल स्थित गीता आश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के नामकरण संस्कार तक आश्रम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी के तहत छठी के दिन आश्रम में भजन कीर्तन और राधा कृष्ण बनकर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। इसके अलावा कृष्ण और सुदामा के बचपन के मित्र का भी वर्णन को भी दर्शाया गया। 25 अगस्त को नामकरण का कार्यक्रम भव्य रूप से किया जाएगा। इस दौरान आश्रम के महासचिव जगदीश लोहनी, अमिता शाह, सुमन शाह, पार्वती भट्ट,मुन्नी भट्ट, सावित्री सनवाल, अल्का चौधरी और घनश्याम के अलावा सभी आश्रम से जुड़ी महिलाओं का कार्यक्रम को संचालित कराने का
विशेष सहयोग रहा।