प्रयोगांक संस्था के कलाकारों ने मातादीन चाँद पर किया नाटक का मंचन,जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा के 15 वें स्मृति दिवस “गिर्दा को सलाम” कार्यक्रम हुआ आयोजित

नैनीताल। जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा के 15 वें स्मृति दिवस “गिर्दा को सलाम” के अवसर पर प्रयोगांक संस्था
द्वारा सी आर एस टी इंटर कॉलेज, मल्लीताल में मातादीन चाँद पर हास्य नाट्य की प्रस्तुति की गई। सीआरएसटी इंटर कॉलेज स्थित स्वo जगदीश साह प्रेक्षागृह में आयोजित जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा की 15वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। इस दौरान युगमंच नैनीताल व नैनीताल समाचार द्वारा आयोजित नाट्य प्रस्तुति में प्रयोगाक संस्था द्वारा हरिशंकर परसाई कृत “इंस्पेक्टर मातादीन चाँद पर ” व “प्रेमियों की वापसी” पर आधारित हास्य नाटक “मातादीन चाँद पर” का मंचन किया गया। नाटक हरिशंकर परसाई रचित व्यंगों पर आधारित हैं।


इस नाटक का नाट्या रूपान्तर एवं निर्देशन नैनीताल निवासी एवं भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ से नाट्य विषय में डिप्लोमा प्राप्त मदन मेहरा द्वारा किया गया । संगीत निर्देशन नवीन बेगाना का रहा। नाटक में देश, सरकार, या डिपार्टमेंट लापरवाह नहीं होते हैं बल्कि व्यक्ति विशेष की वजह से व्यवस्थाएं बत्तर हो जाती हैं और देश, सरकार, या डिपार्टमेंट आरोपित हो जाते हैं । प्रयोगांक संस्था के कलाकारों ने मातादीन चाँद पर नाटक का मंचन किया गया।




नाटक में मदन मेहरा, अमन कुमार, रोहित वर्मा, योगिता तिवारी, उमेश कांडपाल, नासिर अली, नीरज डालाकोटी, अनवर रज़ा, कौशल साह जगाती, पंकज रंधावा, विवेक खोलिया, मुकेश धस्माना, आदित्य कुमार, द्वारा मुख्य भूमिका निभाई गई. नाटक के प्रदर्शन मे मिथिलेश पांडे, एच एस राणा, अनिल कुमार, किशन लाल, अंकिता तिवारी, हेमंत बिष्ट, जावेद हुसैन, वीरेंद्र साह, मनोज कुमार, द्वारा पार्श्व ने सहयोग किया।
इस अवसर पर आलोक साह, गीता साह, ज़हूर आलम, राजीव लोचन साह, विनोद पांडे, डी के शर्मा, मनोज कुमार, नीरज सिंह पांगती, हर्ष काफर, दीपक सहदेव, रवि जोशी, कुंदन बिष्ट, दीपा बिष्ट, भास्कर आदि उपस्थित रहे।