नैनीताल में नंदा महोत्सव के दुकानों के आवंटन में पालिका पर अनियमितता का आरोप,पालिका की सभासद शीतल कटियार ने लिखा कमिश्नर और जिलाधिकारी को पत्र

नैनीताल। नगर पालिका परिषद की हरिनगर वार्ड की सभासद शीतल कटियार ने शनिवार को कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत व जिलाधिकारी वंदना सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने नंदा देवी महोत्सव में दुकानों के आवंटन के मामले में सख्त नाराजगी जताते हुए मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग दोनों अधिकारियों से की है।
सभासद शीतल कटियार ने ज्ञापन में कहा है कि 18 अगस्त को हुई पालिका की बोर्ड मीटिंग में सर्व सम्मति से टैंडर की राशि 70 लाख तय हुई थी जिसकी अवधि 28 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक की गयी थी, शीतल के मुताबिक दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हें ज्ञात हुआ है कि रि-टैंडर आफलाईन मोड पर कर दिया गया है जिसकी टैंडर राशि 55 लाख तय कर दी गयी जो कि पालिका की बोर्ड के संज्ञान में लाए बिना पारित कर दिया गया है जो कि न्याय संगत नहीं है। उन्होंने दोनों अधिकारियों से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वह मजबूरन मामले को लेकर अदालत की शरण में जाने को मजबूर होंगी।