नैनीताल होटल एसोसिएशन ने किया नेक काम, नंदा देवी महोत्सव में भक्त जनों को पिलाया जूस और साथ में बच्चों को बांटी पेंसिल सेट, मेला क्षेत्र में लगाए डस्टबिन

नैनीताल। मां नंदा देवी महोत्सव में अष्टमी पूजन के दौरान मां नंदा सुनंदा के दर्शन के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी रही और नयना देवी मंदिर में दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान मंदिर क्षेत्र एवं मेला परिसर में नैनीताल होटल एसोसिएशन एंड रेस्टोरेंट की ओर से 152 डस्टबिन भी लगाए गए। इसके अलावा भक्त जनों के लिए होटल एसोसिएशन ने स्टाल लगाकर भक्त जनों को लगभग 20 हजार जूस के पैकेट वितरित किए साथ ही 8 हजार पेंसिल सेट के पैकेट बांटे। जूस और पेंसिल सेट मिलते ही बच्चे काफी खुश दिखाई दिए। सुबह से ही होटल

एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट और महासचिव वेद साह (अलका होटल )और अन्य होटल स्वामियों के अलावा मातृशक्तियां इस नेक कार्य के लिए जुटी रही। इस दौरान चन्नी राजा राजा होटल के स्वामी रमनजीत सिंह, होटल सिल्वर्टन के लोकेश जोशी, बेलवाल रीजेंसी के घनश्याम बेलवाल, शिवराज होटल के प्रदीप जेठी, कृष्णा होटल के सीपी भट्ट, प्रिम रोज के चंद्र विजय बिष्ट, महाराजा होटल के स्नेह छाबड़ा, फेयरहेवंश के प्रवीण शर्मा, वृंदावन गेस्ट हाउस के आलोक शाह, लेकसाइड कैफे के विशाल खन्ना, अनुपम होटल के


रुचिर शाह, खन्ना किरना स्टोर के सुमित खन्ना, न्यू हिना के हारुण खान पम्मी, जगाती होटल के कमल जगाती सहित अन्य होटल स्वामी मौजूद थे।