वृंदावन पब्लिक स्कूल में मनाया दशहरा पर्व, सत्य की असत्य पर हुई जीत, बच्चों के बीच स्कूल परिसर में किया गया रावण दहन

नैनीताल। वृंदावन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दशहरा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूल परिसर में बच्चों के बीच रावण दहन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।





छात्र-छात्राओं ने भगवान राम, सीता, हनुमान जी तथा रामायण के अन्य पात्रों का रूप धारण कर समर्पण और भक्ति भाव का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान बच्चों के बीच मुख्य आकर्षण रावण दहन का कार्यक्रम रहा। बच्चे बोले सत्य की हुई असत्य पर जीत।
जिसमें रावण के प्रत्येक सिर को काम, क्रोध, लोभ, अहंकार, ईर्ष्या आदि जैसी बुरी आदतों का प्रतीक बनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राखी साह ने बच्चों को यह संदेश दिया गया कि असत्य पर सत्य की हुई जीत। हमें अपने भीतर की बुराइयों को नष्ट कर सद्गुणों के मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर
सांस्कृतिक रंग में डूबे उत्तराखंड का पारंपरिक छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें बच्चे भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए और आनंद लिया। इसके पश्चात बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर गरबा नृत्य किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के बच्चों के अलावा सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।