नैनीताल में वाल्मीकि प्रकट दिवस के कार्यक्रम हुए शुरू,मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष मारूति नंदन साह ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

नैनीताल। वाल्मीकि समिति के तत्वाधान में वाल्मीकि प्रकट दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन शाह द्वारा झंडा पूजन व भजन संध्या के साथ किया गया। बता दें महर्षि वाल्मीकि ने ही संसार को ‘रामायण’ जैसा महाकाव्य दिया, जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कथा है। आज वाल्मीकि प्रकट दिवस पर हम उसी महान आत्मा को स्मरण करते हैं, जिसने अपने जीवन को पूरी तरह परिवर्तित कर मानवता के लिए आदर्श स्थापित किया।

वाल्मीकि जी का जीवन हमें सिखाता है कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह कितना भी भटक जाए, आत्मबोध और भक्ति के मार्ग से महानता प्राप्त कर सकता है। यही उनके प्रकट दिवस की सच्ची सीख है। वाल्मीकि प्रकट दिवस का आगाज हो चुका है और तीन दिन पूजा अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों होगें। वाल्मीकि मंदिर समिति के अध्यक्ष धीरज कटियार ने बताया कि वाल्मीकि प्रकट पर्व के मौके पर पूजा अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हो गए हैं। और 7 अक्टूबर को मंदिर परिसर से जुलूस की शक्ल में झांकियां निकाली जाएगी जिसका समापन गाडीपडाव मल्लीताल वाल्मीकि मंदिर में होगा। इस मौके पर हरी नगर वार्ड की सभासद शीतल कटियार, अध्यक्ष वाल्मीकि सभा गिरीश भैया
उपाध्यक्ष राजू सरदार,
महासचिव दिनेश कटियार,
पूर्व सरपंच मनोज पवार, धर्मेंद्र पवार, राजकुमार पवार ,विनोद पवार , करण पवार, कन्नू बेनीवाल ,मांसी पवार, कमल कटियार, महासचिव संजय सिरोही, उपाध्यक्ष सतीश पवार,
उपसचिव मोहित बेनीवाल,
कोषाध्यक्ष सुनील पवार समेत तमाम लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं।