14 October 2025

आशा फाउंडेशन ने नैनीताल शहर में निकाली पिंक मुहिम रैली, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा,सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया लोगों को जागरूक

0

नैनीताल। आशा फाउंडेशन की ओर से ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता को लेकर नैनीताल में पिंक रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल, लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के एंडोक्राइन हैड डॉ आनंद मिश्रा ,एसपी सिटी जगदीश चंद्रा एसडीएम नवाजिश खा लिक, अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा, बिरला स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर एम एस दुग्ताल ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया। रैली डीएसए मैदान से शुरू हुई और पंत पार्क होते हुए माल रोड इंडिया होटल तिराहे से वापस माल रोड होते हुए डीएसए ग्राउंड में संपन्न हुई। उसके पश्चात लखनऊ से आए ब्रेस्ट कैंसर एस्पेशलीस्ट डॉक्टर आनंद मिश्रा द्वारा ब्रेस्ट कैंसर के बचाव को लेकर जानकारियां दी गई।इस दौरान कैंसर विशेषज्ञ डा मिश्रा ने इस जानलेवा बीमारी की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए ब्रेस्ट कैंसर से मुक्ति को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस मौके पर ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही पीड़ित महिला ने इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक किया।

कहा कि समय रहते सिंटेम्स मिलने पर तत्काल डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। क्योंकि इस बीमारी का इलाज संभव है। रैली में शेरवुड कॉलेज, ऑल सेंट कॉलेज, सेंट मैरीज कान्वेंट, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, पाइन क्रेस्ट, सनवाल स्कूल, द पाइन क्रेस्ट स्कूल आयारपाटा,
नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं सहित अन्य कॉलेजों के लगभग सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने रैली में प्रतिभाग कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान सेंट मैरीज कान्वेंट की छात्राओं ने ब्रेस्ट कैंसर पर
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।इस मौके पर आयोजक संस्था की अध्यक्ष आशा शर्मा और बिरला स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा द्वारा सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और सफल आयोजन के लिए सभी स्कूली छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विधायक सरिता आर्या, पालिका अध्य्क्ष डा सरस्वती खेतवाल, एसडीएम नावाजिस खालिक ने ब्रेस्ट केंसर के प्रति लोगों को जागरूक कर
संबोधित किया।
गौरतलब है कि 6 वर्षों से लगातार आशा फाउंडेशन द्वारा ब्रेस्ट कैंसर को लेकर पिंक रैली मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक किया गया है। अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि अक्टूबर महीना में विश्व में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति पिंक दिवस के रूप में मनाया जाता है।भारत में भी कई महानगरों में इसका प्रचलन चल पड़ा है और कैंसर की लड़ाई में नैनीताल में पिंक रैली का आयोजन पिछले 6 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर नीलू एल्हेंस,
मुन्नी तिवारी, गीता शाह, ईशा शाह, प्रोफेसर अजय रावत, रोटरी क्लब के अध्यक्ष शैलू साह, शहीद सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता , द पाइन क्रेस्ट स्कूल के निदेशक संतोष कुमार के अलावा शिक्षिकाओं समेत अन्य अतिथिगण मौजूद रहे। संचालन मीनाक्षी कीर्ति, प्रो ललित तिवारी व दीपक कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!