लेक सिटी वेलफेयर क्लब की होली महोत्सव कल 10 मार्च को, मुख्य अतिथि होंगे एसडीएम, महिला होलियार होंगी सम्मानित
नैनीताल।लेक सिटी वेलफेयर क्लब का होली महोत्सव कल यानी 10 मार्च को होने जा रहा है उसकी सभी तैयारियां पूर्ण कल ली गई है।
लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक मीनू बुधलाकोटी की अध्यक्षता में सेंट्रल होटल में संपन्न हुई। बैठक में कल होने वाली होली की तैयारी पर चर्चा की गई ।क्लब की सचिव रमा भट्ट ने बताया कि कल यानी 10 मार्च को महिला होली 10:00 बजे से सेंट्रल होटल में प्रारंभ होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह होंगे ।क्लब द्वारा इस बार होली महोत्सव में देहरादून की लक्ष्मी अग्रवाल ,रामनगर की अमिता लोहनी, अल्मोड़ा की शीला पंत, नैनीताल की मंजू रौतेला, हल्द्वानी की रेनू जोशी एवं क्लब की लीला जोशी को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इस बार महिला होली में भवाली, अल्मोड़ा, ज्योलीकोट, भीमताल तथा नैनीताल की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए क्लब द्वारा दीपा पांडे को संयोजक, हेमा भट्ट, रानी साह, जीवंती भट्ट और अमिता साह को सहसंयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।
क्लब द्वारा इस बार स्वांग बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया है। जिसमें विजेताओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी में डां प्रगति जैन, गीता साह, मंजू बिष्ट, विनीत पांडे, आभा साह, सीमा सेठ, तनु सिंह, डॉ पल्लवी गहतोड़ी, मीनाक्षी कीर्ति, कंचन जोशी, लीला राज, रेखा जोशी, रमा तिवारी, मधुमिता, तुसी शाह, कविता गंगोला, कनिका रावत राणा ,ज्योति ढौंढ़ियाल, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, संगीता श्रीवास्तव, सोनू साह, दीप्ति बोरा आदि सदस्य जुटे हुए हैं।