नैनीताल के मां पाषाण देवी मंदिर मेंजीवन वर्षा कला संगम समिति 8 अप्रैल को मनाएगी भिटौली पर्व,
नैनीताल। जीवन वर्षा कला संगम समिति द्वारा उत्तराखंड का लोक पर्व भिटौली कार्यक्रम 8 अप्रैल को ठंडी सड़क स्थित मां पाषाण देवी मंदिर परिसर में आयोजित होगा।
आयोजक समिति की डॉ प्रगति जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 8 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे मां पाषाण देवी मंदिर परिसर में भिटौली पर्व कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रगति ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से मैत का प्यार प्यारी बहनों के लिए भिटौली पर्व मनाया जाएगा।