26 December 2024

आईसीएसई (10वीं) व आईएससी (12वीं) बोर्ड परीक्षा मेंनैनीताल के सेंट जोसेफ, सेंट मैरी कॉन्वेंट, ऑल सेंट्स व शेरवुड कॉलेज का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

0

नैनीताल। आईएससी (12वीं) व आईसीएसई (10वीं) के बोर्ड परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित हो गए हैं। बोर्ड से सम्बद्ध नगर के चारों स्कूलों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। आल सेंट्स कॉलेज की अरूसा बजाज ने 12वीं में नगर टॉप किया जबकि 10वीं में सेंट मैरी की हर्षिदा उपाध्यक्ष ने नगर टॉप किया।

इसके साथ ही ऑल सेंटस कॉलेज 10 वीं में आस्था साह ने 94.6 प्रतिशत के साथ विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया जबकि तुषिता तृषा 94 फीसदी अंकों के साथ द्वितीय व अर्चिशा 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। परीक्षा में 78 छात्राएं शामिल हुई थी। 12 वीं में अरुसा बजाज 98.5 प्रतिशत के साथ विद्यालय टॉप किया जबकि मायना सिंह 93.25 के साथ दूसरे व साम्या मित्तल 93 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। 37 छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
शेरवुड कॉलेज के 12वीं के छात्र राम खंडेलवाल ने 96.5 प्रतिशत अंकों के
साथ विद्यालय में पहला जबकि पार्थ – अग्रवाल 95.25 प्रतिशत के साथ दूसरा व वैष्वी द्विवेदी ने 94.5 प्रतिशत – के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान 1 हासिल किया। परीक्षा में 60 विद्यार्थी – शामिल हुए थे जबकि 10वीं में ऐश्वर्य – गोयल ने 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में पहला, सजल गंगवार व रुद्र नारायण गुप्ता ने सामूहिक रुप से 96 प्रतिशत के साथ दूसरा व स्पर्श गांधी ने 93.8 प्रतिशत के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। परीक्षा में 73 विद्यार्थी शामिल हुए थे।
सेंट मैरी कॉलेज में

12वीं में दिव्यांशी तिवारी ने 96.50 प्रतिशत विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया। दिव्यांशी तिवारी के पिता पत्रकार एवं व्यवसायी तथा माता दीप्ति तिवारी ग्रहणी है। वैष्णवी साह ने 95.5 प्रतिशत के साथ दूसरा वहीं फ्रोजन मलिक व

अश्मिता साह ने 95.25 – 95.25 प्रतिशत के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। कुल 83 छात्र के साथ बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थी। 10वीं प्राप्त में इसी विद्यालय की हर्षदा उपाध्याय ने 97.20 प्रतिशत के साथ पहला जबकि रियांशी गुरुरानी 96.8 प्रतिशत के साथ दूसरे व अश्लेषा साह 96.40 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। कुल 98 छात्रा दसवीं की परीक्षा में शामिल हुई थी। सेंट जोजफ कॉलेज में 12वीं में रजत जोशी व रितिक जोशी व दिव्यांश सामंत ने 95-95 फीसदी अंकों के साथ सामूहिक रूप से विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया जबकि ब्रायन
हँडरसन ने 94.25 के साथ विद्यालय में दूसरा व सौरभ ढौंडियाल ने 93.5 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। 10वीं में विपुल जोशी 95.8 ने फीसदी के साथ विद्यालय में पहला वहीं राघव अग्रवाल ने 956 दूसरे व धनंजय प्रताप सिंह बिष्ट 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूलों के प्रधानाचार्यों क्रमशः ब्रेदर जेरम, सिस्टर मंजूषा, अमनदीप संधू व किरन जरमाया ने उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकानाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
……

सेंटमेरी की मेधावी दक्षिता पांडे करेंगी मैथ में आनर्स

नैनीताल । सेंट मेरी कान्वेंट की इंटरमीडिएट की मेधावी छात्रा दक्षिता पांडे ने 92.5 फीसदी अंक हासिल किए हैं। बता दें कि दक्षिता ने हाईस्कूल में भी प्रदर्शन अच्छा था, दक्षिता का सपना मैथ ओनर्स करने का है। दक्षिता की माता बबीता पांडे ग्रहणी जबकि पिता किशन पांडे व्यवसायी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!