नैनीताल की समाजसेवी कविता गंगोला ने श्री राम संस्कृत विद्यालय में बच्चों को बांटी छतरी
नैनीताल। तल्लीताल स्थित श्री राम संस्कृत विद्यालय नैनीताल में समाजसेवी एवं भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला ने विद्यालय के 15 छात्रों को बरसात से बचने के लिए छाता वितरित की। बता दें कि समाजसेवी कविता गंगोला जरूरत मंद लोगों की मदद करती आ रही है और वह हमेशा समाज सेवा व सामाजिक कार्यों में तत्पर रहती हैं। इसी के तहत आज मंगलवार को श्री राम संस्कृत विद्यालय में बच्चों को बरसात से बचने के लिए छाता वित्तरित की। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश चंद्र जोशी , मोहन चंद्र भट्ट , दीपक कुमार , नंदा बल्लभ आदि ने समाजसेवी कविता गंगोला का आभार प्रकट किया।