सेंट जॉन्स स्कूल में विंटर कैंप का हुआ समापन, प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे बच्चों को प्रधानाचार्य विनीता रावत ने किया पुरस्कृत
नैनीताल। नगर के मल्लीताल स्थित प्रतिष्ठित सेंट जॉन्स विद्यालय में नगर के स्कूली बच्चों का चल रहा विंटर कैंप का बुधवार को समापन हो गया।
विंटर कैंप के दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन की ओर से राहुल थॉमस, प्रधानाचार्या विनीता रावत द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे बच्चों को पुरुस्कृत किया गया।
पुरस्कार पाकर बच्चें खुशी से झूम उठे। इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता रावत ने विंटर कैंप के बारे में बच्चों को जानकारी दी।विंटर कैम्प में आज बच्चों के बीच क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया। विन्टर कैम्प के सभी बच्चो ने कई तरह के खेल में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षिका पूनम बिष्ट द्वारा किया गया। विजेताओ को पुरस्कार विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता रावत द्वारा वितरित किए गये । विनीता रावत ने सभी उपस्थित लोगों को क्रिसमस की ढेर सारी बधाई दी । स्कूल प्रबंधक राहुल थामस ने केक काटकर सभी लोगों को क्रिसमस की बधाई दी। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता रावत ,पूनम बिष्ट ,ज्योति त्रिपाठी, लता रावत, रुचि साह, किरन मेर, शाहीन, मोनिका आर्या , मोनिका वर्मा, पल्लवी जोशी, संजय, विक्रम रावत, रेनू, पूनम आदि उपस्थित रहें।