नैनीताल क्लब वार्ड से सपना बिष्ट जमाएंगी हैट्रिक, नामांकन पत्र किया दाखिल
नैनीताल। नगर पालिका के वार्ड 10 से दो बार सभासद रह चुकी निवर्तमान सभासद सपना बिष्ट इस बार भी मैदान में उतरी है। उन्होंने अपना नामांकन पत्र भर दिया है। निवर्तमान सभासद
सपना ने बताया कि उन्हें वार्ड की जनता का उनको भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है उन्होंने दावा किया है कि वह तीसरी बार सभासद चुनकर हैट्रिक जमाईगीं। सपना अपने वार्ड की जनता का ख्याल लगातार 10 वर्षों से देखती आ रही है। वार्ड की जनता की कोई भी परेशानी को अपनी खुद की परेशानी समझ लेती हैं और दिन रात लग कर परेशानी को दूर करने के बाद ही चैन से बैठतीं है। वार्ड की जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है।