कांग्रेस प्रत्याशी समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल का मल्लीताल बड़ा बाजार में खुला चुनावी कार्यालय
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी समाजसेवी डॉ सरस्वती खेतवाल ने नामांकन पत्र भरने के बाद मल्लीताल बड़ा बाजार में चुनावी कार्यालय खोल दिया है। चुनावी कार्यालय का कांग्रेस प्रत्याशी समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष मल्लीताल किशन नेगी, अनुपम कुबड़वाल, मुन्नी तिवारी, कुंदन बिष्ट,धीरज बिष्ट, रईस भाई, रमेश पांडे, एडवोकेट कमलेश तिवारी, राजू लाल,जीत सिंह आनंद, त्रिभुवन फर्त्याल, कमला कुंजवाल, रुचि साह, अभिषेक मुल्तानियां, जुनैद, जेके शर्मा, पीके शर्मा आदि तमाम कार्यकर्ताओं ने फीता काटकर उद्घाटन किया।