अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल का प्रचार ने पकड़ा जोर, मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मांगे वोट
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी समाजसेवी डा. सरस्वती खेतवाल का प्रचार तेजी से जोर पकड़ रहा है।
समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने आज सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ बंगाली कॉलोनी, बारह पत्थर ,चर्च कंपाउंड, सूखाताल, विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के अलावा आदि क्षेत्र में मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट मांग कर प्रचार किया गया। इस दौरान नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ भावना भट्ट, मुन्नी तिवारी, लता, तरुण, सुनीता आर्य, गीता मंडल, लीला जोशी, चंपा सनवाल, आशा भट्ट, भुवन बिष्ट ,साकेत बिष्ट आदि तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।