अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी संध्या शर्मा का चुनाव प्रचार हुआ तेज, मतदाताओं से चुनाव चिन्ह घंटी पर मोहर लगाने की अपील
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी संध्या शर्मा ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। संध्या शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ आयरपाटा क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट मांगे। संध्या शर्मा ने मतदाताओं से अपील की कि उन्हें चुनाव चिन्ह घंटी पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाएं। निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा अपने
समर्थकों के साथ तेजी से प्रचार में जुट गई हैं। संध्या के साथ प्रचार में नीमा देवी, नारायण, महेश चंद,
राजेंद्र कुमार,
फैजान सैफी, हेमंत, दीपक कुमार, विवेक मेहरा, कमलेश कुमार, हरीश आर्या, विक्रम, अमित पांडे , गणेश, हरीश चंद्र, महेंद्र सुरेश, विपिन, विनोद
ज्योति, सोनम, शोभा , आकांक्षा, बेबी, समेत तमाम कार्यकर्ता प्रचार में जुटे हुए हैं l