कांग्रेस प्रत्याशी समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने तल्लीताल क्षेत्र व मल्लीताल में किया प्रचार,खेतवाल ने कहा कि नगर में साफ सफाई व्यवस्था पर दिया जाएगा विशेष ध्यान
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने विभिन्न जगहों पर अपने समर्थकों के साथ प्रचार किया।
साथ ही मुस्लिम समाज की जुम्मे की नमाज के बाद तल्लीताल मस्जिद में मुस्लिम समाज के लोगों से जनसंपर्क कर युवा, बड़े, बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। डॉ सरस्वती खेतवाल ने कहा कि वार्डो के अलावा नगर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके बाद शाम के वक्त बेकरी कंपाउंड में महिलाओं के साथ जनसंपर्क सादा और महिलाओं कार्यकर्ताओं ने एक ही नारा दिया तल्ली मल्ली खेतवाल खेतवाल। इस दौरान दर्जनों महिलाएं शामिल थी।