नैनीताल में 2 फरवरी बसंत पंचमी को होगा सामूहिक यज्ञोपवीत (जनेऊ संस्कार), रजिस्ट्रेशन हुए शुरू
फाइल फोटो
नैनीताल। शहर की प्रतिष्ठित संस्था श्री रामसेवक सभा द्वारा सामूहिक जनेऊ संस्कार किया जा रहा है जो एक अच्छी पहल है।
श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह व महासचिव जगदीश बावड़ी ने बताया कि 2 फरवरी बसंत पंचमी के दिन सामूहिक यज्ञोपवीत (जनेऊ संस्कार) कार्यक्रम आयोजित करा रहा है। श्री राम सेवक सभा में सामूहिक जनेऊ संस्कार कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं। जिस किसी को भी अपने बच्चे का जनेऊ संस्कार कराना है वह समय से अपना रजिस्ट्रेशन श्री राम सेवक सभा भवन में करा सकता है। श्री राम सेवक सभा कि इस पहल की सराहना की जा रही है।