हरी नगर वार्ड में सभासद प्रत्याशी विशाखा पवार पहुंची घर-घरहरी नगर वार्ड की जन समस्याओं को दूर करेंगी- विशाखा पवार
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में हरी नगर वार्ड 4 से सभासद प्रत्याशी विशाखा पवार अपने समर्थकों के साथ हरी नगर क्षेत्र वार्ड में घर घर पहुंच चुकी हैं। विशाखा पवार ने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए मतदाताओं से वोट मांगे। इस दौरान विशाखा ने चुनाव चिन्ह गैस का चूल्हा पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी विशाखा पवार ने मतदाताओं से कहा कि यदि वार्ड की जनता का सहयोग और समर्थन मिला तो मैं हरी नगर वार्ड की विभिन्न जन समस्याओं को दूर करूंगी यह मेरा वादा है। प्रचार के दौरान विशाखा पवार के साथ शैलेश सहदेब, सहजाद अली, सुजल सहदेब, अरबाज अंसारी, शाहिल सहदेब, कुश पवार, लक्की कुमार, ओसीन पवार, पीहू पवार, वंशीता पवार आदि लोग शामिल रहे।