बर्फबारी के बाद ठंड में भी हरी नगर वार्ड की सभासद पद की प्रत्याशी शीतल कटियार ने घर-घर जाकर मांगे वोट, विकास कार्य कराने का किया मतदाताओं से वादा
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-06-18-25-58-271_com.whatsapp-edit-11-598x1024.jpg)
नैनीतालl नगर पालिका चुनाव में हरी नगर वार्ड 4 से सभासद पद की उम्मीदवार शीतल कटियार ने रविवार को बर्फबारी के बाद भी
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-12-22-03-46-551_com.whatsapp-edit.jpg)
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-12-22-03-04-101_com.whatsapp-edit.jpg)
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-12-22-03-26-753_com.whatsapp-edit-1024x439.jpg)
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-12-00-16-24-301_com.whatsapp-edit-7-605x1024.jpg)
कड़ाके की ठंड में मतदाताओं के घर जाकर प्रचार किया। इस दौरान शीतल कटियार ने अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से चुनाव चिन्ह केतली पर मोहर लगा कर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। सभासद पद की प्रत्याशी शीतल कटियार शिक्षित एमए बीएड हैl उन्होंने कहा कि वार्ड में सभी लोगों की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता से कराऊंगी यह मेरा वादा है।