नैनीताल यूके 04 युवा टीम के सदस्यों ने चुनावी सभा से पूर्व सीएम पुष्कर धामी का किया भव्य स्वागत,
नैनीताल। भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी जीवंती भट्ट के समर्थन में आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनावी सभा से पूर्व नैनीताल यूके 04 के युवा टीम के दिव्यांशु जोशी ने अपने युवा साथियों के साथ उत्तराखंड के सीएम श्री धामी का भव्य स्वागत किया।
इस दौरान सीएम धामी ने युवा टीम का नेतृत्व कर रहे दिव्यांशु जोशी व टीम को कहा कि नैनीताल की भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट को चुनाव में भारी मतों से विजय दिलाने का युवाओं के हाथ में है वह तन मन धन से जीवंती भट्ट के प्रचार में जुट जाए। और नैनीताल से कमल खिलाने में अपना पूरा सहयोग करें। टीम में आदि देव, अंश भारती,
दिव्यांशु जोशी, रक्षित टम्टा,
रोहित कुमार,
वासु बेदी,
शैलेश बिष्ट, युवराज साह
युवराज,
पार्थ,
पंकज, प्रियांशु आदि युवा शामिल रहे।