परिवर्तन का संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प!आपका एक वोट, नैनीताल के भविष्य को बेहतर बनाएगा-समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की अध्यक्ष प्रत्याशी समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने अपील जारी करते हुए कहा कि, मैं अध्यक्ष प्रत्याशी, नगर पालिका नैनीताल संकल्प लेती हूं कि मैं नैनीताल का चहुमुखी विकास कर नैनीताल को एक आदर्श शहर बनाने के लिए प्रयासरत रहूंगी।
मेरा लक्ष्य है:- .स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देना,
. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाना,
.सामाजिक समरसता और एकता को बढ़ावा देना,
.आर्थिक विकास के नए अवसर पैदा करना,
आइए हम एक साथ मिलकर नैनीताल को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाएं!
मैं आपके आशीर्वाद की आकांक्षी हूं।